
रायगढ़-:वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व प्रसिद्ध उद्योगपति मुरलीधर अग्रवाल का बीती रात करीबन 11 बजे हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया है।उनके निधन के बाद खरसिया में शोक की लहर फ़ैल गई है।
बता दें की मुरलीधर अग्रवाल भाजपा के पितृपुरुष कहे जाने वाले लखीराम अग्रवाल के अनुज के बड़े सुपुत्र थे।वे एक दफ़ा खरसिया नगर पालिका के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।उन्हें एक समय मे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का खास सिपहसालार माना जाता था।

