
रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन को स्थायित्व व मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा के निर्देश पर फेडरेशन रायगढ़ के संरक्षक शेख कलीमुल्लाह, संरक्षक श्री अनिल कुमार यादव,संरक्षक डा.डी आर प्रधान व फेडरेशन के पूर्व संयोजक श्री मनोज पांडे के कुशल व अनुभवी मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले के संयोजक का चुनाव दिन शनिवार 9 सितंबर को अभियंता भवन रायगढ़ में संपन्न हुआ। प्रजातांत्रिक विधि से हुए फेडरेशन जिला रायगढ़ के संयोजक के उक्त चुनाव में श्री आशीष रंगारी को बहुमत से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ़ का संयोजक निर्वाचित किया गया। विदित हो कि इसके पहले श्री आशीष रंगारी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ़ के सचिव पद का निर्वहन कर रहे थे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी

अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के हितों और मांगों को लेकर संघर्ष किया जाता है। फेडरेशन जिला रायगढ़ के संयोजक के उक्त चुनाव में रायगढ़ जिले के विभिन्न मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारी गण व सदस्य उपस्थित थे,जिनके मतों के आधार पर सर्वसम्मति श्री आशीष रंगारी को सर्वसम्मति से फेडरेशन रायगढ़ का संयोजक चुना गय। उक्त चुनाव प्रक्रिया के बाद फेडरेशन की बैठक में केआईटी रायगढ़ के कर्मचारियों जिन्हें 17 माह से वेतन नहीं मिला है,जिसको लेकर के आई टी कर्मचारियों द्वारा विगत 40 दिनों से किए जा रहे आंदोलन को पुरजोर समर्थन देने का निर्णय भी लिया गया। इस आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए फेडरेशन आगामी दिनों मे रणनीति भी तैयार करेगी
👉क्या कहना है संयोजक आशीष रंगारी का
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ के नवनिर्वाचित जिला संयोजक श्री आशीष रंगारी का कहना है कि,”सत्य संघर्ष और प्रतिबद्धता फेडरेशन की पहचान है। कर्मचारी आंदोलनो के इतिहास में प्रदेश भर में रायगढ़ जिला अपनी कर्मचारी एकता, संघर्ष व प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है व सदैव से अग्रणी रहा है,समस्त विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं व मांगों को उचित पटल पर रखते हुए त्वरित निराकरण कराना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी,विभिन्न विभागों से पदाधिकारी गणों ने जिस विश्वास के साथ मुझे जिला संयोजक के गरिमामयी पद के महिती दायित्व के निर्वहन के लिए चुना है,उन सभी के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करते हुए कर्मचारियों अधिकारियों के मांगों व समस्या के निराकरण के लिए सदैव तत्पर व प्रतिबद्ध रहूंगा।

फेडरेशन जिला रायगढ़ संयोजक की चुनाव प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पूर्व संयोजक व वर्तमान संरक्षक शेख कलीमुल्लाह पूर्व संयोजक श्री मनोज पांडे फेडरेशन के पूर्व सचिव श्री अनिल यादव श्री धर्मेंद्र बैस प्रांतीय महामंत्री छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ फेडरेशन के संरक्षक व अध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ रायगढ़ डॉ डी आर प्रधान, डॉ. अनिल पटेल श्री विष्णु यादव उप प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ संघ श्री रवि शंकर गुप्ता अध्यक्ष राजकुमार राज कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ महामंत्री श्री वेद प्रकाश अजगले,ओम प्रकाश डनसेना नकुल सोन श्री लक्ष्मीकांत पटेल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ व प्रधान पाठक कल्याण संघ कार्यकारी अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर प्रसाद पटेल कोषाध्यक्ष फेडरेशन रायगढ़ श्री घनश्याम सिंह पटेल श्री विकास पटेल जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ श्री रूप लाल सिदार अध्यक्ष राजस्व निरीक्षक संघ रायगढ़ श्री अजय पटेल हिदायत खान के आई टी संघ रायगढ़ श्री अनिल कुमार मोदी छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ रायगढ़ श्री राजकमल पटेल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ रायगढ़ श्री सी पी डनसेना अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन रायगढ़ छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ से श्री चंद्र प्रकाश पंडा श्री भुवन लाल पटेल श्री प्रकाश सिंह श्री विनोद चौहान श्री मोहित लाल पटेल श्री चतुर्भुज पटेल श्री नरेंद्र कुमार पटेल व्याख्याता संघ प्रभारी राजपत्रित ब्लॉक अध्यक्ष रायगढ़ श्री महेश पंडा सहायक ग्रेड 3 श्रीमती यामिनी शर्मा श्रीमती ममता पटेल श्रीमती प्रभा तिवारी छःग.पर्यवेक्षक संघ महिला बाल विकास रायगढ़ आदि की उपस्थिति रही

