
रायगढ़…चक्रधरनगर थाना की भीतर पुलिसकर्मी द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने की जानकारी मिल रही है।पीड़ित व्यक्ति ने घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित में दी है।और दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
बता दें की सिंधी कालोनी,पक्की खोली निवासी विष्णु रोहड़ा ने चक्रधरनगर थाना में पदस्थ एक कर्मचारी के विरुद्ध एसएसपी से शिकायत किया है।परसों रात मोहल्ले में कन्हैया कुकरेजा डीजे बजा रहा था।कई मर्तबा मना करने के बाद भी जब वह नहीं माना तो विष्णु अलसुबह चार बजे चक्रधरनगर थाना

शिकायत करने पहुंचा तब वहां ड्यूटी में मौजूद एक पुलिसकर्मी ने पहले तो शिकायत लेने से टालमटोल किया बाद में तैश में आकर उसने गाली गलौज करते हुए किसी नुकीली चीज से विष्णु के चेहरे पर हमला कर दिया जिससे उसके चेहरे से खून निकलने लगा।घटना के बाद पीड़ित विष्णु रोहड़ा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय जाकर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी की शिकायत किया है।और उचित कार्यवाही किए जाने की मांग भी उसके द्वारा की गई है।
बहरहाल एक तरफ पुलिस सोशल पुलिसिंग की बात करती है और दूसरी तरफ़ थाना के भीतर ही फरियादी के साथ बेरहमी से पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट किया जा रहा है।

