
रायगढ़। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जब भी छत्तीसगढ़ या बस्तर आये तो वो वहां वनांचल दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र में विकास कैसे पहुंचे उसकी बात की, नक्सल समस्याओं के समाधान की बात की। पर जब आपके राहुल गांधी आये तो क्या किया। कोई विकास की बात की, समस्याओं के समाधान की बात की। आपके द्वारा आपके नेता राहुल गांधी के समक्ष पवित्र गंगाजल की कसम खाकर बस्तर सहित पूरे प्रदेश में पूर्णत शराबबंदी की घोषणा की थी क्या आपकी सरकार ने उस पर अमल किया ,आपके मुख्यमंत्री ने कोरोनाकाल में 5 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही उसपर छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर जैसे आदिवासियों को किसी भी संस्थान में नोकरी दी क्या। क्या राहुल गांधी ने इसकी समीक्षा की कुछ नही किया बल्कि शासन लाखों रुपये बर्बाद कर के चले गए। कम से कम अपना आविष्कार आलू से सोना बनाने की मशीन ही दे जाते, लोगो काम भी मिलता और नोकरी भी।
मंत्री जी आप बस्तर की माटीपुत्र है कम से कम बस्तर की पवित्र भूमि की इज्जत की तो बात करते। अभी दो दिन पहले ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी आए उन्होंने बिना किसी दुर्भावना के बस्तर जैसे आदिवासी क्षेत्र सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ को लगभग 2300 करोड़ो रूपये की सड़क निर्माण की सौगात दे गए !वही आपके मुख्यमंत्री अपना अंशदान बचाने के लिए केंद्रीय योजनाओं को छत्तीसगढ़ की जनता से दूर कर रखा है सभी महत्कांक्षी योजनाओं को धरातल में आने ही नही दे रहे है !

