
रायगढ़:- शहर वासियों के हित में लिए गए फैसले का सम्मान किए जाने कर व्यापारियों की संस्था चेंबर ऑफ कॉमर्स ने महापौर जीवर्धन चौहान का आभार जताया। शहर विकास में योगदान नहीं देने पर नगर निगम रायगढ़ द्वारा सावित्री जिंदल सेतु एवं ओ.पी. जिंदल मार्ग का नामकरण निरस्त करने के निर्णय का छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने स्वागत किया है।
इस अवसर पर चेम्बर के पदाधिकारियों ने महापौर श्री चौहान को पुष्पगुच्छ भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
नगर निगम द्वारा सेतु एवं मार्ग के रखरखाव के लिए जिंदल प्रबंधन से पत्राचार के बाद भी समुचित ध्यान नहीं दिया गया।इस वजह से मजबूर होकर समान्य सभा की बैठक में दोनों ही स्थानों के नामकरण को निरस्त करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
चेम्बर से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा यह निर्णय नगर के स्वाभिमान एवं जनहित में लिया गया ऐतिहासिक कदम है, जिससे जनता के प्रति निगम की जनभावनाओं की प्रतिबद्धता झलकती है। इस दौरान अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष अभिलाष कछवाहा, महामंत्री मनीष उदासी, प्रकाश ठाकुर, जुबेर रंगरेज, पप्पू देवांगन एवं राजू निषाद सहित सदस्यों की मौजूदगी रही।

