Uncategorized

जेपीएल तमनार में आन बान शान से लहराया घर-घर तिरंगा

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का आयोजन

गगनभेदी नारों से गुंजायमान, तिरंगे की चुनर ओढ़े प्रतीत हुई सावित्री नगर

तमनार- जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा के अवसर पर आवासी कॉलोनी सावित्री नगर तमनार में हर घर आन बान और शान से तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर जे पी एल में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी महिलाएं सुरक्षा विभाग के कर्मचारी स्कूली छात्र छात्राएं आयोजित वाकाथान दौड़ में भाग लिये। इस दौरान संपूर्ण सावित्रीनगर देशभक्ति गीतों, वंदे मातरम, तिरंगे झंडे एवं भारत माता की जय की गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो तिरंगे की तीन रंगों से आच्छादित को उठा। वही जेएसपी फाउंडेशन, जेपीएल तमनार द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी, तमनार, धौराभाठा, राबो, महलोई डोलेसरा, झिकाबहाल, ओपी जिंदल स्कूल सावित्री नगर, हुंकराडीपा, कुंजेमुरा, और राबो में चित्रकला, निबंध, कवितापाठ, और भाषण प्रतियोगिता कर आयोजन एवं मोबाइल वैन के साथ

विभिन्न ग्रामों में घर घर तिरंगा का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ओपी जिंदल स्कूल सावित्री नगर प्रांगण में श्री अरुप पाल, कार्यकारी उपाध्यक्ष, श्री संदीप सांगवान, श्री डीके भार्गव, श्री आरडी कटरे की गरिमा में विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को प्रथमतया संबोधित करते हुए श्री संदीप सांगवान ने आजादी की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही पावन है, रिमझिम वर्षा की फुहारों के मध्य हम सब एक साथ मिलकर हर घर तिरंगा फहरा रहे हैं। भारत वर्ष कि आजादी के 75

वर्षगांठ पर अमृत मौसम मना रही है। संपूर्ण भारत के घर-घर में तिरंगा आन बान और शान से फहराया जा रहा है। आज भारत की धारा तिरंगे की तीन रंगों की चुनर ओढ़े प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहाँ राष्ट्रीय ध्वज देशभक्ति, एकता और बलिदान का प्रतीक है। इस पावन प्रतीक को बड़े सम्मान के साथ सभी घर-घर फहराएँ।उन्होंने आग्रह किया कि दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 आजादी कि 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान में सभी बढ़-चढ़कर उत्साह और उमंग के साथ भाग ले और इस अभियान को सफल बनाएं। इस दौरान जेएसपी फाउंडेशन, जेपीएल तमनार भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। गौरतलब हो कि विगत दिनों की भारी वर्षा और आज प्रातः से ही हो रही वर्षा की आंख मिचौली के बावजूद भी कार्यक्रम के प्रति सावित्री नगर रहवासी में भारी उत्साह देखा गया। इस दौरान कार्यक्रम में श्री राकेश शर्मा, प्राचार्य, श्री धर्मेंद्र सिसोदिया, प्रमुख, सुरक्षा विभाग, श्री आर पी पाण्डेय, श्री सुदीप, सिन्हा, विभिन्न विभागों के प्रमुख, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र/ छात्राएं, सुरक्षा विभाग के जवान, ओपी जिंदल स्कूल के कार्यालय स्टॉप एवं टीम सीएसआर क़ी सक्रिय उपस्थिति में कर्यक्रम का आयोजन हुआ।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING