
रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय के दक्षिण चक्रधर नगर में संचालित औद्योगिक इकाईयों के संचालकों की एक बैठक लंबे समय बाद विगत 8 जून की शाम आयोजित की गई, 8 साल बाद आयोजित होने वाली इस बैठक में सभी ने सर्व सम्मति से नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें नरेश शर्मा को लधु एवं सूक्ष्म उद्योग संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, सभी साथियों की चर्चा व सहमति के बाद लघु एवं सूक्ष्म औद्योगिक इकाई के समस्त संचालकों में खुशी की लहर देखी जा रही है।
इस संबंध में नव नियुक्त सचिव अमरजीत वाधवा ने बताया कि बुधवार की शाम अर्द्धशासकीय औद्योगिक संस्थान चक्रधर नगर रायगढ़ में एक बैठक यंग इंटरप्राईजेस के कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से लघु एवं सूक्ष्म उद्योग संघ हेतु समिति का गठन किया गया। चक्रधर नगर के लघु उद्योग के

चालीस से अधिक संचालकों की उपस्थिति में एक मत से अध्यक्ष के रूप में नरेश शर्मा के नाम मे सहमति जताई गई वही सचिव के रूप में अमरजीत सिंह बाधवा को सर्व सम्मति से चुना गया । इसके बाद सहसचिव रजनीश जैरथ, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, दिलीप मेहानी, वहीं कार्यकारिणी के रूप में 15 सदस्यों को जगह दी गई जिसमें जतिन्दर सिंह, महेश जेठानी, कमल अग्रवाल, सरल जैन, महेश देवांगन, आशीष कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, नूतन तेजवानी, लक्ष्मण बत्रा, रोशन अग्रवाल, अजय खत्री, मनोहर लाल सेहत, सुरेन्द्र शर्मा, बजरंग गुप्ता, के नाम शामिल है।
इस दौरान नव नियुक्त अध्यक्ष नरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन गठन उपरांत संगठन द्वारा प्रतिवर्ष सदस्ता शुल्क निर्धारण के साथ ही संघ के पंजीयन हेतु कार्रवाई तथा प्रत्येक माह कार्यकारिणी की बैठक आवश्यक रूप से लेने हेतु सभी की सहमति ली जाएगी। इसके अलावा संगठन के विस्तार के लिए सभी सदस्यों से बैंक खाता खोलने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा वार्षिक सदस्यता शुल्क भी समय पर सभी सदस्य कोषाध्यक्ष के पास जमा कराएंगे। हर माह एक बैठक भी आयोजित की जाएगी। अध्यक्ष का कहना था कि इस संस्था से जुड़े व्यापारी बन्धुयो को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए सतत प्रयास जारी रहेगा। नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश शर्मा की इस बात का स्वागत किया और वहां उपस्थित सभी संचालकों ने नरेश शर्मा व अमरजीत वाधवा सहित सभी नए सदस्यो को बधाई देते हुए इस नई कार्यकारिणी के साथ मिलकर लधु और सुक्ष्म उद्योगों के संचालन में आनेवाली परेशानियों को दूर करने के लिए पहल करते हुए नई तकनीक को बढ़ावा देने व व्यापार को आगे लाने के लिए मिलजुल कर कार्य करने पर भी चर्चा की गई। इस बैठक के दौरान नव नियुक्त अध्यक्ष नरेश शर्मा,सचिव अमरजीत वाधवा, रमेश अग्रवाल, रमेश सेन गुप्ता, संजय अग्रवाल, मनोहर लाल सेहत, अजय खत्री, कमल अग्रवाल, लक्ष्मण बत्रा, जगतिन्दर सिंह, महेश जेठवानी, मनोज कुमार गुप्ता, संजय कुमार, नूतन चेतवानी, सरल जैन, महेश देवांगन के साथ अन्य साथियों की रूप से उपस्थित रहे।





