
रायगढ़, / छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव, विकासखण्ड रायगढ़ में 52 बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया। बालिकाओं के सायकल वितरण कार्यक्रम में जामगांव हायर सेकेण्डरी स्कूल के शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री एस.के.चौहान, सरपंच सायरा बानो एवं उपसरपंच श्री अशोक अग्रवाल, ग्राम पंचायत कोलाइबहाल प्राचार्य पी.आर.खूंटे एवं स्कूल के समस्त व्याख्याता, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति में नि:शुल्क सरस्वती सायकल वितरण किया गया। अध्यक्ष एवं सरपंच ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सबको छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नि:शुल्क सायकल का वितरण किया जा रहा है, ताकि आप सभी को अपने घर से स्कूल आने-जाने में असुविधा न हो और आप अपना पढ़ाई निरन्तर जारी रख सकें। यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका आप सभी को लाभ मिल रहा है। सायकल पाकर सभी बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी।





