
रायगढ़..jsw प्लांट में कर्मचारियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज सुबह करीबन साढ़े आठ बजे प्लांट के डिप्टी मैनेजर की मौत ड्यूटी के दौरान हो गई है।
बताया जा रहा है कि तारापुर निवासी रविन्द्र डनसेना jsw के सेंटर प्लांट में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत था।आज सुबह 6 बजे ड्यूटी में आने के बाद रविन्द्र तकरीबन साढ़े आठ बजे दुर्घटना का शिकार हो गया।जिसे रक्तरंजित हालत में तत्काल जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया।जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि रविन्द्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।





