
रायगढ़:- ग्राम बनोरा अघोर पंथियों के मानस पटल पर तीर्थ स्थली के रूप में मौजूद है l ग्राम बनोरा की महिलाओ द्रारा आयोजित भागवत कथा में अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के संस्थापक परम पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम शामिल हुए l बाबा प्रियदर्शी राम जी के स्वागत हेतु ग्राम बनोरा का हर घर रंगोली से सजा हुआ था l घर के बाहर दीप प्रज्वलित कर भजन कीर्तन के साथ बाबा प्रियदर्शी राम का भाव भिना स्वागत किया गया l भागवत कथा में आशीर्वचन के दौरान पूज्य पाद प्रियदर्शी ने महिलाओ द्वारा आयोजित भागवत कथा की प्रशंसा करते हुए कहा कि समर्पण भाव से भगवान की भक्ति भाव कोई भी कर सकता है l शबरी की कुटिया में मिलने गए भगवान राम के साथ संवाद का स्मरण कराते हुए पूज्य पाद प्रियदर्शी राम जी ने कहा शबरी ने कहा आदम जात की मंद बुद्धि मैं नही जानती की भक्ति कैसे होती है l भगवान राम ने कहा भक्ति को जाति पाती धन स्मार्थ्य की बजाय भाव पूर्ण संबंधो से जानता हूं l

गुरु के सानिध्य में शबरी ने 14 वर्षो तक अनवरत आंगन में फुल बिछा कर भगवान राम की प्रतिक्षा की l भक्ति करने वालो को भगवान स्वयं खोज कर उसकी मनोकामना पूर्ण करते है।
भगवान को सर्वव्यापी बताते हुए कहा सभी जगह होने के बाद भी दिखाई नहीं देते l जैसे सूर्य का प्रकाश लकड़ी ,पत्थर में दिखाई नहीं देता है । लेकिन शीशे में प्रतिबिम्ब बनता हैं l उसी प्रकार मनुष्य के शीतल ,निर्मल होने से ईश्वरत्व का अनुभव


मनुष्य मृग तृष्णा की तरह मोह माया के बंधनों की ओर आकर्षित होता है I अंत में मनुष्य के साथ सिर्फ उसके कर्मों का लेखा जोखा ही जाता है l तीन मित्रो की कहानी के जरिए जीवन की सच्चाई बताते हुए कहा एक व्यक्ति के 3 मित्र थे l वह पहले मित्र के साथ 24 घंटे दूसरे के साथ 12 से 14 घंटे तीसरे मित्र से कभी कभी मुलाकात होती थी l यह व्यक्ति कचहरी के चक्कर में फंस गया l जज द्वारा गवाह लाने पर व्यक्ति ने तीन तीन गवाह लाने की बात कही l 24 घंटे साथ रहने वाले मित्र ने गवाही देने की बात पर कहा कि मैं घर तक ही मदद कर




