
रायगढ़। आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन रायगढ़ के तत्वाधान में सिरते हसनैन इस्लामिक नॉलेज कंपीटिशन का आयोजन किया गया जिसमे सकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता दो ग्रुप जूनियर और सीनियर ग्रुप में रखा गया था। इसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरुष्कर समेत प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इसके उपरांत हज यात्रा से लौटे हाजियों का भी सम्मान किया गया।

रविवार को मधुबन पारा स्थित मस्जिद गरीब नवाज में आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सिरते हसनैन इस्लामिक नॉलेज लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुस्लिम समाज के सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ये है कि आज के परिवेश में बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ साथ दीन के बारे में जागरूक करना है।

आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष वसीम खान ने बताया कि मस्जिद गरीब नवाज में ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा सीरत ए हसनैन और ऐजाज़ हुज्जाज ए इकराम रखा गया। जिसमें 100 से ज्यादा बच्चे बच्चियों ने हिस्सा लिया और रायगढ़ के 6 हाजियों हाजी मोहम्मद अमजद वली साहब,हाजी शेख मोहम्मद मेराज साहब, हज्जन निग़ार नाज़, हज्जन कनीज़ फातिमा, हज्जन

रुखसाना बेगम, हज्जन सादिक़ा खातून का इस्तकबाल किया गया। इस प्रोग्राम की शुरुआत हाफिज व कारी अताउननबी साबरी साहब ने किया। रायगढ़ के सभी कमेटी के लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया। इस कार्यक्रम में बिलासपुर संभाग सचिव अब्दुल रहीम खान, कलीम साहब बिलासपुर संभाग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बिलासपुर संभाग अध्यक्ष शेख अतहर हुसैन,हाजी शेख कलीमुल्लाह वारसी,हाजी गुलाम रसूल खान , हाजी शेख मुबाशिर हुसैन ,अब्दुल कलाम साहब, मोहम्मद अरशद वारसी, हाजी मोहम्मद इलियास किरोड़ीमल, हाजी मोहम्मद सलीम खान,वसीम खान जिलाध्यक्ष रायगढ़, वारिस खान जिला महासचिव

रायगढ़,मोहम्मद नौशाद उपाध्यक्ष,शमशेर खान उपाध्यक्ष, के अलावा यावर हुसैन, तौसीफअहमद, शब्बीरअहमद,शेख उबैदुल्ला साबरी,फैज़ल साबरी ,फारूक अब्दुल्ला साबरी, वाजिद साबरी रेहान साबरी, सरवर हुसैन, मोहम्मद शाहबाज साबरी, उस्मान साबरी, सानू साबरी, रिज़वान खान, सलीम खान,
शमशेर खान,करीम खान, एवं समाज के युवा उपस्थित रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वसीम खान जिला अध्यक्ष रायगढ़ ने की एवं वारिस खान जिला महासचिव ने सारे आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की

