Uncategorized

मंत्री के बंगले में तैनात सुरक्षा गार्ड ने गोली मारकर की आत्महत्या..वारदात की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी संतोष सिंह…

रायपुर गंज थाना क्षेत्र में आज रात्रि में लगभग 2:10 बजे आरक्षक क्र135 रोहित सलामे ई कंपनी, प्रथम वाहिनी ने मंत्री दयाल दास बघेल के स्टेशन रोड के बंगला के गार्ड रूम में अपनी एक्स केलिबर सर्विस राइफ़ल से ठुड्डी में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है।

मृतक आरक्षक 02:00 बजे ड्यूटी से उतरा था मंजन करने के बाद गोली मारकर आत्महत्या किया है। मृतक एक सप्ताह पहले पच्चीस दिवस ईएल अवकाश से वापिस आया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। कंपनी कमांडर नेहरू राम साहू, डीएसपी लाइन निलेश द्विवेदी, आरआई वैभव मिश्रा तथा गंज थाना प्रभारी आशीष यादव घटना स्थल पर उपस्थित है। आरक्षक की डेड बॉडी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING