
रायगढ़…प्राची विहार में तकरीबन 1700 स्क्वायर फीट कोटवारी जमीन पर अवैध निर्माण कर मकान बनाने वाले मेडिकल कॉलेज में पदस्थ ऑडियोलॉजिस्ट के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं की अब उन्हें तहसील न्यायालय से जारी किए गए आदेश की भी कोई परवाह नही है।बता दें की तहसीलदार लोमश मिरी ने बीते 13 जनवरी को नित्यम सागर पटेल द्वारा

कोटवारी भूमि पर किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ बेदखली आदेश जारी किया गया था।जिसमे साफ तौर पर एक हफ्ते के भीतर कब्जा हटाने के लिए कहा गया था।कब्जा नही हटने की सूरत पर मियाद पूरी होते ही प्रशासन उस भूमि को कब्जा मुक्त करवाएगा।लेकिन नित्यम सागर पटेल के द्वारा सरकारी आदेश को रद्दी की टोकरी पर डालते हुए अभी भी अवैध निर्माण करवाया जा रहा है।

समय पूरा होते ही कर देंगे कार्यवाही…तहसीलदार
तहसीलदार ने केलोभूमि से चर्चा करते हुए कहा की 20 जनवरी को दी गई नोटिस की मियाद पूरी हो रही है।तब तक कब्जा नही हटाया गया तो प्रशासन उक्त भूमि पर बेदखली की कार्यवाही करेगा।


