Uncategorized

शहरी क्षेत्र के जनसंपर्क के बाद ग्रामीण इलाकों में पहुंचे शंकर लाल अग्रवाल फलों से तौले गए….ग्रामीणों से मिल रहे आशीर्वाद का कोई मोल नहीं=: शंकर लाल अग्रवाल


रायगढ़:- विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक प्रत्याशी शंकर लाल अग्रवाल लगातार सघन जनसंपर्क करते हुए लोगो का आशीर्वाद लें रहे है। मंगलवार सुबह रायगढ़ शहर के विभिन्न चौक चौराहे और वार्डों में जनसंपर्क करने के बाद शाम को पुसौर क्षेत्र में गांव गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की है। उनके जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें कोसमोंदा के पंचपरा में फलों से तौल कर उनका सम्मान किया है जनसंपर्क के दौरान उन्हें भारी जन समर्थन मिल रहा है। बताया जा रहा है कि शंकर लाल अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यक्रमों को लेकर हमेशा ग्रामीण इलाकों में ही सक्रिय रहे हैं इसलिए लोग उन्हें अपने बीच का नेता मान कर उनके साथ चलने लगे है। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान सुकुल भठली , दाऊ भटली, धूरेंन पाली , घनातराई , कोसमंदा, बड़े हरदी, मल्दा, औरदा,

मौहापल्ली, जकेला आमापाली और अमलीपाली के युवाओं के साथ-साथ महिलाएं और बड़े बुजुर्ग भी शंकर लाल के पीछे चल पड़े है। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में मिल रहे लोगों का समर्थन के बाद शंकर लाल अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण व आम जनों से मिल रहे सम्मान का कोई मोल नहीं है अगर आम जनता ने उन्हें लोगों की सेवा करने का अवसर किया तो निश्चित तौर पर आने

वाले समय में लोग निराश नहीं होंगे ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी। बल्कि छत्तीसगढ़ निर्माण के 20 साल होने पर भी जो कार्य नहीं हो पाए हैं। उन कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। रायगढ़ में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। रायगढ़ की युवाओं के साथ मिलकर रायगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए काम करेंगे।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING