
रायगढ समाजसेवी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष तथा कीर्तन महासम्मेलन 2023 के प्रदेश संयोजक शंकर लाल अग्रवाल के संयोजन में कुकुर्दा, केशला तरडा और बाराडोली के बाद अब रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सरिया के ग्राम पंचायत भठली में आयोजित होगा पंचम कीर्तन महासम्मेलन। इस सम्मेलन में सरिया क्षेत्र के 28 गांव के 42 कीर्तन दलों के कलाकारों को शामिल किए जाने की तैयारी आयोजकों द्वारा किया जा रहा है। इस सिलसिले में भठली में आयोजित पांचवे सम्मेलन के पहले बैठक में समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल

शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम ग्रामीण परिवेश तथा सनातन संस्कृति के रीति रिवाज के अनुसार संपन्न होगा। भठली में आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। बैठक में क्षेत्र के युवा गांव के गणमान्य नागरिक तथा सरिया क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आए कार्यकर्ता सहित लगभग 200 से अधिक

लोग मौजूद रहे। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों के साथ कीर्तन कलाकारों और गणमान्य नागरिकों को निमंत्रण दिए जाने के संबंध में निर्णय लिए गए तथा अलग-अलग कार्यों के संचालन के लिए स्थानीय युवा एवं ग्रामीणों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में मुख्य रूप से खीर सागर दास महाराज, मुरलीधर पाणिग्रही, सुनील शराफ , सुरेश प्रधान, सुखमणि प्रधान, चमरा प्रधान, पुरुषोत्तम प्रधान ,रमेश प्रधान,

शक्रजीत बारिक, महेश साहू, जोगीराम प्रधान, कार्तिक राम यादव, महेश साहू, वेद राम साहू ,परशुराम यादव, बालमुकुंद साहू , सुभाष सिदार, मनोज सिदार, महेंद्र साहा, सुकमुनि साहा, रोहित साहा, दिलीप भोय, युधिष्ठिर यादव, जागेश्वर सहा, सुरेंद्र निषाद, चतुर प्रधान, नवीन राणा, जुगल राणा, यशवंत प्रधान ,प्रकाश धनपति ,सुशील निषाद, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होकर 29 जून को कीर्तन कलाकारों के सम्मान समारोह और भंडारे के साथ संपन्न होगा






