
रायगढ़:- शहर के चक्रधरनगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित मिश्रा परिवार के राजेश मिश्रा उर्फ चच्चे उम्र ४४ साल, पिता स्व.श्री बच्चूलाल मिश्रा, का आज ईलाज के दौरान राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में दुखद निधन हो गया। बताया जा रहा है कि राजेश मिश्रा काफी दिनों से अस्वस्थ थे जिनका राजधानी के एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा था जिन्होंने आज शाम अंतिम सांसे लेते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया। श्री राजेश मिश्रा जी के असमय मृत्यु की खबर मिलते ही पूरे चक्रधर नगर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

दिवंगत श्री राजेश मिश्रा उर्फ चच्चे क्षेत्र के बेहद प्रतिष्ठित मिश्रा परिवार के थे जो श्री राजेंद्र प्रसाद मिश्रा और राजू मिश्रा के अनुज और कांग्रेस के कद्दावर युवा नेता प्रदीप मिश्रा के चाचा थे, जिनकी अंतिम यात्रा कल सुबह इनके निवास स्थल से पंजरी प्लांट मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।

