
भीषण गर्मी में ठंडा पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से व्यापारी बंधुओं द्वारा नगर के 11 स्थानों पर लगाया जाएगा वाटर कूलर
सुशील रामदास व शक्ति अग्रवाल एवं सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने नगर के गणमान्य जन से कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु की अपील
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने बताया कि भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा नगर के 11 स्थानों पर 11 वाटर कूलर लगाया जाएगा। जिसका लोकार्पण आज 11 मई को रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक द्वारा नगर के हृदय स्थल गौरी शंकर मंदिर चौक स्थित अग्रोहा भवन में एक कार्यक्रम में किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वाटर कूलर लगाने के साथ ही, हमारा फोकस वाटर कूलर को हमेशा चलित स्थिति में रखना भी है। ताकि लोगों को हमेशा ठंडा पानी सरलता से उपलब्ध होता रहे। इसके लिए हमने उसके मेंटेनेंस का भी प्रावधान किया है, जिससे लगाए गए सभी वाटर कूलर हर समय क्रियाशील रहेगें और उससे लोगों को ठंडा पानी सरलता से उपलब्ध होता रहेगा।

ज्ञात हो कि सुशील रामदास ने वाटर कूलर के इस प्रोजेक्ट पर पूर्व में रोटरी क्लब के माध्यम से भी कार्य किया है, जो कि पूर्णतः सफल प्रोजेक्ट रहा है। लोगों को गर्मी में ठंडा पानी पिलवाना भारतीय संस्कृति का एक उत्कृष्ट उपागम है। इसी कारण से चेम्बर द्वारा यह कार्य आरम्भ किया गया है। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास, प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, प्रदीप श्रृंगी, बजरंग अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल(बट्टीमार), और समस्त पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने नगर के सभी पत्रकार बंधुओं, समाज सेवियों एवं गणमान्य जन से उपस्थिति हेतु अपील की है।





