Uncategorized

भाजपा के फूल छाप नेता वोट लेकर हो जाते है गायब- विधायक प्रकाश नायक , विधायक प्रकाश नायक का ग्राम जुरड़ा,कलमीडीपा, सियारपाली,कोटरीपाली, कारिछापर सहित आधा दर्जन ग्राम में सघन जनसंपर्क


रायगढ़- आपके बुलावे पर हमेशा मैं आप लोगो के मध्य उपलब्ध रहता हु।चाहे वह धार्मिक,सामाजिक व निजी आयोजन हो या फिर आप लोगो के मध्य आकर आपकी समस्याओं को जानकर उनका समाधान करना हो।वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है।जिसमे गांव के व्यक्ति भूपेश बघेल मुख्यमंत्री है।जब गांव के व्यक्ति को प्रदेश का मुखिया बनाया गया तो उनके द्वारा गांव गरीब किसान की चिंता करते हुए गांव,गरीब,किसान,महिलाओ के उत्थान और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं क्रियान्वित की गई।जिसके तहत युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को विभिन्न आयोजनों के नाम पर प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए की राशि,भूमिहीन किसान भाइयों को 7 हजार रुपए सालाना प्रदान किया जा रहा है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा पूर्वांचल क्षेत्र में आयोजित सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात

रखते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव के पूर्व धान की कीमत 25 सौ किए जाने का वायदा किया गया था।जहा वर्तमान में कांग्रेस सरकार किसानों को 2640 रुपए प्रति क्विंटल प्रदान कर रही है।वही अगामी चुनाव में कांग्रेस शासन के आने पर धान की कीमत कम से कम 28 सौ रुपए प्रति क्विंटल होगी।एक तरफ जहा प्रदेश सरकार धान की कीमत बढ़ा रही है।वही केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल डीजल के रेट में बेतहाशा वृद्धि कर आमजन के लिए महंगाई बढ़ा रही है।पूर्व में प्रदेश की भाजपा रमन सरकार ने 15 वर्षो तक गरीब किसान के साथ ठगी कर प्रदेश के राज किया है।जिसने धान की कीमत 21 सौ रुपए व 3 सौ रुपए बोनस देने का महज झूठा वायदा किया गया था।जिसे कभी पूरा नहीं किया गया।रायगढ़ की सांसद मुझसे बड़े पद पर है।परंतु आज पर्यंत न वह आप लोगो के कभी पहुंच नही सकी। न ही कभी उनके फंड से कोई

विकास कार्य हो सका है।भाजपा के फूल छाप नेता महज वोट मांगने आते है।जिसके बाद वे लापता हो जाते है।
विधायक की सक्रियता के लोग कायल
 कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के तहत विधायक प्रकाश नायक का सघन जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है।जहा इस अभियान के माध्यम विधायक लगातार लोगो के मध्य पहुंचकर न केवल शासन की महती योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही भाजपा की महंगाई नीति से लोगो को अवगत कराया जा रहा है।इसी तारतम्य में विधायक प्रकाश नायक द्वारा पूर्वांचल क्षेत्र के ग्राम जुरड़ा,सियारपाली,कोटरीपाली, कारिछापर सहित आधा दर्जन ग्रामों में ग्रामीणों से सघन जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं से अवगत हो उसी निवारण भी किया गया।विदित हो कि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक अपनी सक्रियता की वजह से न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आमजन के चहेते जनप्रतिनिधि है।जो अपने सवा चार वर्षो के कार्यकाल में

लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए लोगो तक पहुच उनकी समस्याओं को दूर करने प्राथमिकता प्रदान करते है।यही कारण है कि विधायक को अपने बीच देखकर ग्रामीणों का उत्साह दुगुना नजर आता है।जहा वे अपने लाडले विधायक का स्वागत सत्कार फूल माला व आरती के साथ ही ढोल मंजीरे के साथ करते नजर आते है।


इनकी रही उपस्थितिआयोजित कार्यक्रम के विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से वासुदेव प्रधान,टीकाराम पटेल,जयप्रकाश प्रधान, तोषराम नायक,पुरुषोत्तम राठिया,सरोज गुप्ता,अनवर हुसैन,मिथिलेश नायक,दशरथ पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम भारी संख्या में ग्रामिणजनो की उपस्थिति रही।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING