Uncategorized

ओपी के विकास विजन को पूरा करे जनता :- जीवर्धन….चाय वाले ने बनाई लाल चाय वाले के यहां चाय….भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन की चाय पर चर्चा….जनता अपना वोट विकास करने वाले विधायक को समर्पित करे

रायगढ़ :- जलाराम नमकीन एवं लाला चाय वाले के यहां भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन पहुंचे और यहां चाय पर चर्चा के आयोजन में शामिल हुए। लाल चाय वाले के साथ चाय बनाई और चाय पीते हुए लोगों की आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान जीवर्धन ने कहा कांग्रेस मेरे चाय बेचने का मजाक उड़ाती रही जबकि 29 साल एक पार्टी की सेवा कर मै चाय बेचकर अपना जीविका चलाता रहा मेरी चार बेटियां है जिसे मैने बेटो की तरह पाला है। सत्तर सालो तक सत्ता सुख भोगने वाली कांग्रेस एक चाय वाले का दर्द नहीं समझ सकती यह भाजपा ही है जिसने एक जमीनी कार्यकर्ता को इस पद के योग्य समझा। गरीब परिवार का होने के नाते मुझे गरीबों की मूलभूत आवश्यकता सड़क बिजली पानी की

आवश्यकताओं के संबंध में अच्छे तरीके से मालूम है। विधायक ओपी जी को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए जीवर्धन ने कहा गरीबों की समस्याओं को दूर करना निचले मोहल्लों तक सुविधाएं पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। कांग्रेस को आप सभी ने वोट दिया था प्रदेश में शराब घोटाला कोयला घोटाला भर्ती घोटाला सरकारी जमीन बेचने जैसे पाप कांग्रेस ने किया वही आपने भाजपा को वोट दिया तो गरीबों के मकान बन रहे है 70 लाख महतारियो को हर महीने एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिल रही है। नालंदा परिसर

ऑक्सी जोन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स केलो बांध की नहरें हॉर्टिकल्चर कॉलेज सुसज्जित सब्जी मंडी पहाड़ मंदिर पर पर्यटन स्थल चमचमाती सड़के यह सब कार्य आपने भाजपा के प्रत्याशी ओपी चौधरी को वोट दिया तो आपको विकास के रूप में हासिल हुआ ।कांग्रेस को दिए गए वोट ओर भाजपा को दिए गए वोट के फर्क को समझना होगा। शहर सरकार में विकास को गति देने के लिए ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए अपील करते हुए जीवर्धन ने कहा 20 सालो तक यहां के सांसद रहे विष्णु देव साय मुख्यमंत्री है रायगढ़ विधायक वित्त मंत्री है यह हम सबके लिए सुनहरा अवसर है भाजपा की

सरकार बनाए ओर विकास की सौगात पाए। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन ने भी मीडिया से चर्चा के दौरान कहा भाजपा की शहर सरकार बनते ही जनता की सभी उम्मीद तेजी से पूरी होगी। उन्होंने कहा कांग्रेस हताश है और अपनी हार मान चुकी है। कांग्रेस के पार्षद अपनी पार्टी के महापौर प्रत्याशी का प्रचार नहीं कर रहे इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस के पार्षद अलोकप्रिय महापौर का प्रचार करना नहीं चाहते है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं कार्यकताओं के साथ मीडिया एवं बुद्धिजीवी मौजूद रहे


कोतरा रोड़ के विश्वकर्मा पूजा पर शामिल हुए जीवर्धन चौहान

भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान आज कोतरा रोड स्थित चुना भट्टी के पास तिथि अनुसार मनाई जाने वाली भगवान विश्वकर्मा जयंती अवसर पर पूजा अर्चना में शामिल हुए। पूजा के दौरान डिग्रीलाल साहू , संतोष साहू, भोलाराम साहू, जीवन यादव के अलावा आसपास के महिला एवं पुरुष भारी संख्या में शामिल हुए। पूजा के बाद खीर एवं प्रसाद का वितरण किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि चुना भट्ठा के पास पीपल पेड़ के पास मूर्ति स्थापना कर पिछले पांच वर्षो से रोज विधिवत पूजा अर्चना किया जा रहा है।

पटेल पाली सब्जी मंडी में रूबरू हुए जीवर्धन

भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन आज पटेल पाली स्थित सब्जी मंडी पहुंचे और सब्जी व्यापारियों से मुलाकात की। जीवर्धन ने बताया कि विधायक ओपी के प्रयासों से सब्जी मंडी आदर्श मंडी बनाईं जा रही है इससे सब्जी बेचने वालों की समस्याएं दूर हो सकेगी। कांग्रेस से भाजपा में आए संजय मार्केट सब्जी मंडी के अध्यक्ष कुलदीप नरसिंग और युवा नेता अभिलाष कछवाहा भी मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING