
सारंगढ़…पड़ोसी जिला बिलाईगढ़ सारंगढ़ से बड़ी ही हौलनाक खबर निकल कर सामने आ रही है।जानकारी मिल रही है की सारंगढ़ के आगे दानसरा और सालर के बीच में स्थित बटाऊपाली ब में आज सुबह तालाब नहाने जा रही एक ही

परिवार की 6 बच्चियों को तेज रफ्तार डंफर ने अपनी चपेट में ले लिया,जिससे दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई।घायल बच्चियों को हस्पताल पहुंचाया गया है।जिसमे से एक बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।इधर घटना के बाद से डंफर चालक वाहन सहित फरार हो गया है





