
महासमुंद…महासमुंद जिले के बसना के एक गांव गढ़फुलझर में ईंट भट्टा में कार्यरत पांच मजदूरों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।घटना बीती रात की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक़ बीती रात काम खत्म होने के बाद सभी मजदूर भट्ठे के ऊपर ही सो गए थे। सुबह सभी मृत मिले।घटना की ख़बर फैलते ही प्रशासन एक्टिव हुआ और घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई।खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई थी।





