
रायगढ़-: आगामी 20 फ़रवरी को एनटीपीसी लारा की होने वाली जनसुनवाई को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।ग्रामीणों ने बताया की स्थापना के बाद से ही प्रबंधन द्वारा सिर्फ लुभावने वायदे किये जा रहे हैं।जिन लोगों की जमीने प्लांट में गई है।उन्हें आज तक मुआवजा नहीं मिल पाया है।और न ही लैंड लुजर्स को सही ढंग से नौकरी दी गई है।और जिन्हें ठेकेदारों के अधीन मजदूरी का काम दिया जा रहा है उन लोगों से भी बिचो लिये मोटी रकम काम दिलाने के नाम पर ऐंठ ले रहे हैं।सड़क और पानी की दुर्दशा साफ़ दिखलाई पड़ रही है।इधर प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश का निपटान भी सही तरीके से प्रबंधन द्वारा नही किया जा रहा है।ऐसे में ग्रामीणों ने होने वाली जनसुनवाई का विरोध करने का मन बना लिया है।और आसपास के तमाम लोगों से जनसुनवाई का विरोध करने की अपील की है।





