
धरमजयगढ़ क्षेत्र में कोल माफियाओं का आतंक पूरे शबाब पर…सड़क किनारे कांटा लगाकर कोयले की होती है खुलेआम खरीदी…
धरमजयगढ़/रायगढ़…धरमजयगढ़ क्षेत्र में कोयले की अफरातफरी का खेल खुलेआम चल रहा है।प्रशासन को इस बात की पूरी खबर होने के बावजूद भी जिम्मेदार विभाग अपनी आंखे मूंदे हुए हैं।दरअसल कोयले के इस काले कारोबार में कुछ स्थानीय सफेदपोश अपने गुर्गों के जरिये रोजाना लाखों रुपए का कोयला अवैध तरीके से खरीद बेच रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक़ छाल और हाटी मार्ग पर स्थित ग्राम बेहरामार में अवैध कोयले का काला कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है।जानकारी मिल रही है की छाल खदान से धरमजयगढ़ साइडिंग के लिए जो गाड़ियां निकल रही है। उन गाड़ियों का कोयला बेहरामार में सड़क के किनारे निकाल लिया जा रहा है।इसके लिए सड़क के किनारे जंगल में बकायदा कांटा लगाकर,ट्रेलर से कोयला उतारकर दो से तीन रुपए किलो में लिया जा रहा है।और उसे डंप कर फिर से ऊंचे दाम पर दूसरी जगह खपाया जा रहा है।इसी तरह कोरबा क्षेत्र से खरसिया के पास स्थित एक साइडिंग के लिए आ रहा कोयला भी इसी जगह उतार लिया जा रहा है।और इस पूरे खेल में स्थानीय गिरोह के साथ यहां का पूरा प्रशासनिक अमला भी मिला हुआ है।बता दें की इस क्षेत्र में कोयला की कालाबाजारी में संलिप्त बाहुबलियों का विरोध करने की हिम्मत किसी में नहीं है।

