
रायगढ़…मुजरिम कैसा भी हो,कोतवाल मनीष नगर अपनी सख्त कार्यवाही के लिए जाने जाते हैं।बीते दो साल में नागर ने दर्जनों अनसुलझे केस को सुलझाकर दुर्दांत अपराधियों को हवालात के पीछे पहुंचाया है।अपनी कड़क कार्यशैली के जरिए अपराधियों को कानून का पाठ पढ़ाने वाले टीआई मनीष नागर अपनी दरियादिली और समाजसेवा के लिए भी जाने जाते हैं।अपने कार्यकाल के दौरान इन्होने दर्जनों ऐसे सामाजिक कार्य भी किए हैं।जिसकी सराहना प्रदेशस्तर पर होती रहती है।

बहरहाल आज रक्षाबंधन के अवसर पर भी मनीष नागर ने शहर की ऐसी बहनों से राखी बंधवाकर उनकी सुरक्षा का जिम्मा लिया,जिनके आगे पीछे कोई नही है। कोतवाल नागर ने आज चक्रधर बाल सदन में रह रही 88बहनों से राखी बंधवा कर एक मिसाल कायम करते हुए,समाज को एक संदेश भी दिया है।

बता दें की बीते दिनों एक महिला की मौत हो गई थी। जिसका अंतिम संस्कार मनीष नागर ने हिंदू रीति रिवाज से करवाकर एक थानेदार के साथ साथ एक जिम्मेदार शहरी की भूमिका का निर्वहन किया था। उस महिला की मौत के बाद उसकी बेटी चक्रधर बाल सदन में ही रह रही थी।उसने आज इच्छा जाहिर की कि उसकी मां का

अंतिम संस्कार करने वाले अपने बड़े भाई कोतवाली टीआई मनीष नागर से राखी बंधवाना चाहती है।जब इस बात का पता टीआई नागर को चला तो वे फौरन अपनी टीम के साथ चक्रधर बाल सदन पहुंचे और 1नही बल्कि वहां मौजूद 88 बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें उपहार देते हुए,उनकी रक्षा करने का वचन दिया।


