
कोरबा / सीएसईबी चौकी अंतर्गत बुधवारी आदिवासी शक्तिपीठ के पास जबरदस्त सड़क हादसा हुआ. जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. ये कार डिवाइडर से जा टकराई। सुबह के वक्त दो लोग कार रेसिंग कर रहे थे जिसमें घंटाघर के पास दो लोग बाल बाल बचे वही एक कुत्ते को कार ने कुचला, जहां सुबह के समय मॉर्निंग वॉक के लिए काफी लोग निकलते हैं और सड़कों पर काफी भीड़ होती है उसके बावजूद भी इस तरह के की घटना उचित नहीं है। दोनों ही गाड़ियां काफी तेज गति पर थी और फिल्मी स्टाइल में डिवाइडर से जा टकराई लगभग 200 मीटर दूर गिरी। गनीमत रही कि ऐन मौके पर कार का एयर बैग खुल जाने की वजह से कार चालक को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं राहगीरों की मदद से तत्काल ही चालक को अस्पताल ले जाया गया। वही दूसरा वाहन चालक का कोई पता नहीं चला।

