
विस्तारक पवन शर्मा एवं पालक द्वय अरूण धर दीवान एवम् शकील अहमद भी रहे मौजूद
घरघोड़ा / भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष को प्रदेश नेतृत्व द्वारा भाजपा कार्यविस्तार अभियान के रूप में चलाया जा रहा है।
इसी विषय को लेकर आज धरमजयगढ़ विधानसभा के घरघोड़ा मंडल के अमलीडीह शक्तिकेंद्र में आज सर्वप्रथम बूथ क्रमांक 263 अमली डीह में बूथ समिति की बैठक आज सम्पन्न हुई ,आज बूथ समिति में विस्तारक पवन शर्मा एवम भाजपा जिला महामंत्री एवम बूथ के पालक अरुण धर दीवान ने भी सभी सदस्यों का

मार्गदर्शन किया ! वहां के बैठक संपन्न कर सभी कार्यकर्ता बूथ क्रमांक 158 भेंडरा के आश्रित ग्राम चूहकीमार में सायबर विस्तारक एवम ग्राम सरपंच बच्चन राठिया के मार्गदर्शन में जन चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को संबोधित किया गया ,इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अरुण धर दीवान, विस्तारक पवन शर्मा, पालक शकील अहमद, मंडल महामंत्री डॉ राजेश

पटेल ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए भाजपा की पूर्व सरकार द्वारा किए गए जनउपयोगी कार्यों एवम पिछले 3 वर्षो में भूपेश सरकार द्वारा किए गए झूठी घोषणाओं को जनता को बताया और केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही उसको कैसे भूपेश सरकार ने बाधा पहुंचाकर काम को रोका ये सब बाते आमजन तक पहुंचाया,आज की इस कामकाजी बैठक में सह विस्तारक राजीव पंडा,सायबर विस्तारक बच्चन राठिया,नरेश राठिया,बाबा,सरोज पंडा,अभिषेक शर्मा,शांतनु दुबे,मधुमणि त्रिपाठी,गुप्ता जी,गुरमीत,सहित शताधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे

