
रायगढ़ / रायगढ़ व्यापारी संघ ने शिवसेना द्वारा यूजर चार्ज माफ और संपत्ति कर हाफ के लिए की गई पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि पहले भी हमारे द्वारा इस प्रकार की मांग निगम एवं शासन प्रशासन,नगरीय निकाय मंत्रालय छत्तीसगढ़, से अलग-अलग प्लेटफार्म पर की गई है। परंतु शासन प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार का कोई उत्तर नहीं मिला और ना ही उनकी कोई कार्यवाही इस ओर आगे बढ़ती हुई दिखी है।यह एक जनहित का मुद्दा है, और इसमें सभी संगठनों को आगे आना चाहिए ,निगम में पक्ष विपक्ष दोनों ही इस मामले में मौन है और परेशानी पूरे शहर के नागरिकों को है। और इसी मुद्दे को लेकर रायपुर में सभी संगठनों ने आवाज उठाई है ऐसे में व्यापारी संघ के संयोजक राजेंद्र अग्रवाल , राजेश अग्रवाल बजरंग अग्रवाल कबीर चौक रवि अग्रवाल ने पुनः मांग करते हुए कहा कि मौजूदा छत्तीसगढ़ शासन अपने वादे पर कायम रहे और संपत्ति कर हाफ के नारे को मूर्त रूप प्रदान कर छत्तीसगढ़ की जनता को राहत प्रदान करें। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि निगम के द्वारा समेकित कर के रूप में एक टैक्स संपत्ति कर के साथ लगाया गया था परंतु उसके बाद फिर से यूजर चार्ज के नाम पर एक टैक्स जनता पर पुनः थोपा गया है जबकि समेकित कर स्वयं में ही एक प्रकार का यूजर चार्ज है।

