
कलाकारों ने किया 7 th note स्टूडियो की प्रशंसा
रायगढ़ / महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रायगढ़ सुर मिलन छत्तीसगढ़ का पहले डिजिटल सिंगिंग प्लेट फार्म के फेसबुक पेज पर कलाकारों के द्वारा शानदार भक्ति गीत और बेहतरीन बॉलीवुड हिंदी गानों की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित थे विशिष्ट अतिथि नागपुर पुलिस संगीत सम्राट प्रमोद ठाकुर जो की बहुमुखी प्रतिभा के तो धनी हैं ही,गायन के साथ साथ अपने विशिष्ट वादन शैली के लिए भी जाने जाते हैं,उनका रायगढ़ सुर मिलन म्यूजिकल ग्रुप और 7th note म्यूजिकल स्टूडियो परिवार द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया,इसी तारतम्य में सुर मिलन के एडमिन डॉक्टर मुकेश भारती और डायरेक्टर विजय शर्मा 7th note म्यूजिकल स्टूडियो परिवार के हेमंत पंडा ,रायगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक एवं भजन गायक दीपक आचार्य और प्रमोद ठाकुर ने शिव प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जोरदार जयकारे के साथ कार्यक्रम का आगाज़ किया। पहली प्रस्तुति दीपक आचार्य के हे महादेव नमन करूँ ,शिवभक्ति गायन के साथ हुई उनके साथ विजय शर्मा की भी जुगलबंदी रही ,इस गीत को महाशिवरात्रि पर यूट्यूब चैनल दीपक आचार्य ऑफिसियल में रिलीज किया गया उसके बाद सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी,उसके बाद विशेष मेहमान गायकों का वादन रहा,जिसमे गायक सूरज नंद जी,संजीव कसेर जी, प्रियम महापात्रा ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी,साथ में बांसुरी वादन से सबको मंत्रमुग्ध किया विवेक देवांगन जिन्होंने बॉलीवुड गानों पर तारीफो के पुष्प समेटा,गिटार पर थे बालाजी,और हेमंत कुमार पंडा, कैजन पर DSP एयरमैन और साथ में सुरमिलन के सभी कलाकार उपस्थित थे,उभरती हुई फनकारा दीपमालिका भारती ने अपनी गायिकी से समां बांध दिया,वही डॉक्टर मुकेश भारती जी ने तेरी झलक अशर्फी गाने से सबको प्रभावित किया तो सुरमिलन ग्रुप के डायरेक्टर और रायगढ़ के प्रसिद्ध गायक विजय शर्मा ने अपनी गायकी से सबका मन मोह लिया,आशु पंडा ने साउंड और facebook Live की व्यवस्था की।
इस लाइव सो को फेसबुक में हजारों लोगो ने देखा सुना,और साथ ही साथ विदेश से भी लोग इस कार्यक्रम में साथ जुड़े रहे,और लगातार सुना और सराहा……आने वाले दिनों में सुर मिलन म्यूजिकल ग्रुप अपनी पहचान को विस्तारित करेगा,और नए उभरते कलाकारों को एक डिजिटल प्लेटफार्म देता रहेगा….





