
अग्र प्रतिभावान खिलाड़ी कर रहे कमाल का प्रदर्शन,
विजयी सभी खिलाड़ी होंगे पुरस्कृत
अग्रसेन जयंती की खुशी में विविध प्रतियोगिता का आयोजन
रायगढ़ – – शहर के श्री अग्रसेन आयोजन समिति की पहल से महाराजा अग्रसेन जयंती के सुअवसर पर समाज के सभी उम्र के लोगों के लिए शहर के विभिन्न निर्धारित स्थानों में प्रतिदिन विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अग्र समाज के प्रतिभावान लोग अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।वहीं आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में अनेक प्रतिभागियों ने अपने हुनर से समाज में अपनी गरिमामय पहचान बना रहे हैं।
इन खिलाड़ियों ने किया कमाल – – प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया व मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत गोला फेंक में प्रथम लक्की अग्रवाल द्वितीय अखिल अग्रवाल महिला वर्ग में शिल्पी आशाराम अग्रवाल, अंकिता बेरीवाल, भाला फेंको प्रतियोगिता में प्रथम लक्की अग्रवाल, द्वितीय अखिल अग्रवाल, तृतीय विनोद अग्रवाल, वहीं जुंबा डांस में प्रथम स्वैग शेकर्स ग्रुप, द्वितीय – एनर्जी एक्सप्रेस ग्रुप, तृतीय – जुंबा क्रू ग्रुप

तृतीय – जुंबा क्वीन ग्रुप व सब खेलो सब जीतो प्रतियोगिता में प्रथम – स्वराज एंड टीम, द्वितीय – नजाकत एंड टीम, तृतीय – गोयल चैलेंजर एंड टीम और
खो – खो प्रतियोगिता में प्रथम – द स्टनर टीम
द्वितीय – अग्रसेन 8 टीम व हुला – हूप में बालक बालिका 10 वर्ष से कम में प्रथम – श्रेया डालमिया, द्वितीय – नायरा अग्रवाल, तृतीय – शिवांश बंगाल इसी तरह
भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम – लक्की अग्रवाल द्वितीय – अखिल अग्रवाल, तृतीय – विनोद अग्रवाल व
टेबल रनर सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम – ज्योति अग्रवाल, द्वितीय – सोनल गोयल, तृतीय – सोनल सिंघल व हम- तुम मनभावन प्रतियोगिता में प्रथम – स्नेहा आशीष गोयल, द्वितीय – दीप्ति आशीष गोयल व तृतीय – प्रदीप ममता गोयल इसी तरह हयूमन लूडो प्रतियोगिता में प्रथम – चैंपियन फैमिली, द्वितीय – लूडो किंग वहीं

साँप – सीढ़ी प्रतियोगिता में प्रथम – भाव्या एवं संतोष
द्वितीय – शिवम् अग्रवाल एवं आर्यन अग्रवाल व पिट्ठूल
पुरुष एवं बालक वर्ग में विजेता टीम अग्र चैंपियन टीम व
उपविजेता टीम – अग्र लायन टीम रहा। इसी तरह महिला एंड बालिका वर्ग में विजेता टीम सन साइन, विजेता टीम द स्टनर्स व विजेता टीम द समशीर्ष रहे। वहीं आरती थाली प्रतियोगिता में प्रथम प्रिया जिंदल, द्वितीय ज्योति अग्रवाल व तृतीय स्थान मधु गुप्ता को मिला इन सभी विजयी प्रतिभागियों को श्री अग्रसेन आयोजन समिति की ओर से आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

आयोजन को भव्यता देने में जुटे सदस्य – – शहर में अग्र कुलदेव महाराजा अग्रसेन जी की 5149 जयंती अग्रसेन आयोजन समिति की अभिनव पहल से मनाई जा रही है। जिसे कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक अग्रवाल (ब्लूचीप) मनीष पालीवाल,उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल (दवाई) कमलेश

रतेरिया,आर्यन अग्रवाल, मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता, आनंद मोदी, दीपक जामगांव, प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया, मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ऐश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, शालू गोयल, कशिश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में भव्यता दी जा रही है। जिसमें अग्र समाज के सभी लोग पूरे मनोयोग से समर्पित हैं।

