
रायगढ़। शहर के यातायात को सुगम बनाने और रेल लाइन के दोनों ओर बसे क्षेत्रों के बीच की दूरी को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। मोहदापारा रेलवे अंडर ब्रिज के लिए प्रस्ताव तैयार करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। महापौर जीवर्धन चौहान ने सेतु निर्माण, नगर निगम और रेलवे के अधिकारियों की टीम के साथ बहुप्रतीक्षित मोहदापारा रेलवे क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान ब्रिज निर्माण के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
वर्तमान में रेल लाइन के कारण शहर दो हिस्सों में बंटा हुआ महसूस होता है, जिससे आवाजाही में समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होती है। निर्मल लाज के पास बोगदा पुल से पैदल, साइकिल एवं दो पहिया वाहन ही पार हो सकते हैं, लेकिन बड़े वाहनों के लिए ओवर ब्रिज का ही विकल्प है। यही कारण है कि मोहदापारा में यातायात और शहर के दोनों ओर की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए अंडर ब्रिज का विकल्प तैयार किया जा रहा है। इससे दोनों छोर को बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित होगी। समय की बचत स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं के लिए रास्ता सुगम हो जाएगा। महापौर श्री चौहान ने कहा कि यह केवल एक बुनियादी ढांचा नहीं है, बल्कि शहर के विकास का नया द्वार है। उन्होंने बताया कि मोहदापारा रेलवे ब्रिज के बनने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि इस क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। हम शहर को व्यवस्थित और आधुनिक रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से रायगढ़ का स्वरूप एक आधुनिक मॉडल शहर जैसा दिखेगा। निरीक्षण के दौरान एम आई सी सदस्य श्री मुक्तिनाथ बाबुआ, श्री दीबेश सोलंकी, सेतु निर्माण मंडल ईई एसके भगत, निगम के ईई अमरेश लोहिया, सब इंजीनियर दीपक महला, सब इंजिनियर राजेश पटेल एवं रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।





