
स्वच्छता की दृष्टि से वार्ड क्रमांक 16 स्वच्छ और साफ है-महापौर
*वार्ड की गंभीर आवश्यकता आंगनबाड़ी और सामुदायिक भवन-सुभाष पांडेय
रायगढ़ / नगर निगम रायगढ़ द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण एवं सफाई अभियान के तहत आज वार्ड क्रमांक 16 में महापौर जानकी काट्जू निगम आयुक्त एस जयवर्धन वार्ड पार्षद सुभाष पांडेय एल्डरमेन विज्जु ठाकुर समेत नगर निगम टीम ने सघन निरीक्षण कर वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही पार्षद एवं वार्ड वासियों द्वारा बताए गए अन्य समस्याओं को भी ध्यान में रखकर निराकरण हेतु आश्वासन देकर अधिकारियों को निर्देशित किया ।नगर निगम द्वारा लगातार सफाई अभियान के अंतर्गत वार्ड निरीक्षण किया जाता है,वही स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के मद्देनजर निगम की पूरी टीम स्थल पर उपस्थित होकर वार्डवासियों को

स्वच्छता बनाये रखने गिला सूखा कचरा पृथक पृथक कर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन रिक्शा दीदियों को देने अपील कर रही है,निगम अमला ने वार्ड में सफाई और स्वच्छ्ता को देखकर प्रसन्नता ब्यक्त की। पार्षद सुभाष पांडेय द्वारा महापौर जानकी काट्जू एवं आयुक्त एस जयवर्धन को नाली निर्माण एवं मरम्मत तथा सड़क निर्माण के साथ आंगनबाड़ी केंद्र और सामुदायिक भवन बनाने तथा अमृत मिशन योजना के शीघ्र लाभ हेतु बात रखी।

महापौर जानकी काट्जू ने पार्षद के मांग अनुसार तथा वार्ड की आवश्यकता को देखते हुए उपस्थित इंजीनियर को नाली सड़क हेतु स्टीमेट बनाने निर्देश दिए वही सामुदायिक भवन आंगनबाड़ी केंद्र की समस्या का निराकरण जल्द करने आवश्वासन दिया।निरीक्षण दौरान एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार,एल्डरमेन वसीम खान,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,नगर निगम के ई ई नित्यानंद उपाध्याय,उपायुक्त सुतीक्षण यादव,सहा स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तांती,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,वार्ड के इंजीनियर राजेश पंडा,यज्ञा सिदार,सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी,सुपरवाइजर एवं निगम के विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि 2021 22 स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत आज वार्ड क्रमांक 16 में निरीक्षण किए वार्ड साफ स्वच्छ दिखा सफाई कर्मी नालियों को लगातार साफ कर रहे हैं रिक्शा में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है यूजर चार्ज भी 70% तक हो चुका है आंगनबाड़ी और सामुदायिक भवन की पार्षद द्वारा मांग की गई है उसके लिए उन्होंने रिक्त स्थान भी दिखाया है हमने आश्वासन दिया है कि जनहित के लिए दोनों मांगों को पूर्ण किया जाएगा सड़क नाली की कुछ आवश्यकता है उसके लिए इंजीनियर को स्टीमेट बनाने निर्देशित किया है अमृत मिशन योजना के पानी का लाभ समस्त वार्ड वासी को मिले ऐसी व्यवस्था की जा रही है कुछ पाइप और मीटर की चोरी हुई है उस पर कार्यवाही चल रही है वार्ड में एक स्थान पर टावर की शिकायत हुई है संबंधित अधिकारी को जांच करने निर्देशित किया गया है।
वार्ड के पार्षद सुभाष पांडे ने बताया कि स्वच्छता निरीक्षण एवं वार्ड की समस्याओं के लिए आज महापौर एवं आयुक्त महोदय जी ने वार्ड का भ्रमण किया कोतरा रोड बावली कुआं क्षेत्र और बैकुंठपुर मुख्य रुप से वार्ड नंबर 16 में सम्मिलित है नालों की छोटे नालियों की साफ सफाई व्यवस्था देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की बावली कुआं क्षेत्र के अमृत मिशन योजना के पानी के विस्तार और उसके पाइपलाइन की विस्तार उसके कनेक्शन की बातें मैंने रखी है इसका लाभ शीघ्र से वार्ड वासियों को मिले प्रमुखता से बातें कही है जिसका निराकरण करने का आश्वासन महापौर जी एवं आयुक्त जी ने दिया है सामुदायिक भवन और आंगनबाड़ी केंद्र यह गंभीर आवश्यकता हम लोगों के लिए है उसके लिए भी बातें रखी गई है स्थान का चयन भी किया गया है अति शीघ्र जो एक दो आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण बावली कुआं क्षेत्र में किया जाना है वह भी किया जाएगा बिजली व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा हुई है महापौर जी एवं निगम अमला ने वार्ड में कोई गंभीर समस्या नहीं देखा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की बात है वो नियमित कलेक्शन होता है सफाई कर्मी भी नियमित रूप से आते हैं दवाइयों का छिड़काव अभी नहीं हो पा रहा है जिसके लिए मैंने महापौर जी का ध्यान आकृष्ट किया है।एल्डरमैन विज्जु ठाकुर ने बताया हमारा क्षेत्र स्वच्छता की दृष्टि से बहुत अच्छा है कचरा कलेक्शन भी लगातार हो रहा है में एल्डरमैन होने के नाते क्षेत्र की जनता से अपील करता हूं कि गीला और सूखा कचरा अलग अलग करके रिक्शा में स्वच्छता दीदियों को देवें ताकि उन्हें मणिकंचन केंद्र में सेग्रीगेशन करने में कोई परेशानी ना हो।





