
लैलूंगा..लैलूंगा थानांतर्गत ग्राम झरन में सड़क हादसा में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह स्कूटी में सवार दो युवक को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया।घटना के बाद मौके पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया।घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।दूसरे युवक को गंभीर अवस्था में लैलूंगा अस्पताल पहुंचाया गया है।जहां उसका उपचार जारी है।फिलहाल लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।





