Uncategorized

आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कांग्रेसजनों ने किया उन्हें नमन

रायगढ़ 31 अक्टूबर जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनिल शुक्ला ने उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ आज पूर्व प्रधानमंत्रो प्रियदर्शी इंदिरा गांधी जी को उनकी शहादत दिवस पर व लौह पुरुष पयरव गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उनकी स्मृति तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने इंदिरा गांधी को महान नेत्री निरूपित करते हुए कहा कि वे बाल्यावस्था से ही राजनीति की ओर सक्रिय हो गई थी। उन्होने 10 वर्ष की अवस्था में अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। श्रीमती गांधी गरीबों, श्रमिकों की रक्षक, राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की अनुयायी, करुणा तथा सहिष्णुता की प्रतिमूर्ति थी।पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को आज के दिन शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। राष्ट्र की एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाली पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा के नेतृत्व में देश ने अपनी प्रतिष्ठा को स्थापित किया। उनके शहादत दिवस पर हम सभी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर हम सभी उनको शत शत नमन करते हैं उन्होंने देश की एकता अखंडता को बनाए बनाने में संपूर्ण योगदान दिया है।सरदार पटेल को “भारत के एकीकरणकर्ता” के रूप में सबसे ज्यादा याद किया जाता है आज इस श्रद्धा सुमन अर्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण रामलाल पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष राय अग्रवाल, प्रदेश प्रवक़्ता हरेराम तिवारी,पूर्व एल्डरमैन नारायण घोरे, जिला कांग्रेस के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष संतोष कुमार चौहान, शेख ताजीम,विनोद कपूर,संतोष ढीमर, सुरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह,गणेश घोरे,सोनू पुरोहित,घासीदास महन्त सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING