
रायगढ़। शहर प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से जन्माष्टमीं पर्व मनाया। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण के जन्म उत्सव पर स्कूल प्रबंधन ने भगवान कृष्ण का

झूला बनाकर बच्चों को संस्कृति की शिक्षा दी। साथ ही हांडी फोड़ कार्यक्रम भी किया। हांडी फोड़ में लडक़ों के साथ-साथ लड़कियों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। श्रीकृष्ण के भजन पर नृत्य भी प्रस्तुत किया। इस दौरान प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा सहित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।





