
रायगढ़…जूटमिल थाना क्षेत्र के बाजीराव पारा में आधी रात के बाद पेट्रोल चोर आतंक मचा रहे हैं।घर के बाहर खड़ी गाड़ियों से रोजाना रात दो ढाई बजे के बाद ये तथाकथित चोर एक्टिव होते हैं और मोटर साइकिल से पेट्रोल चोरी करते हैं।चोरी किए गए

पेट्रोल को बेचकर ये लोग नशा करते हैं।तकरीबन एक साल से इन पेट्रोल चोरों से यहां के लोग परेशान हैं।बता दें की सीसीटीवी में इन चोरों द्वारा की जा रही वारदात को साफतौर से देखा जा
सकता है।तस्वीरों को देखने पर पता चल रहा है की ये चोर मोहल्ले के ही हैं।बहरहाल पुलिस की नाइट गश्त को चुनौती देने वाले चोरों तक पुलिस के हाथ कब तक पहुंचते हैं यह देखने वाली बात होगी।

