
विभाजन की विभीषिका पर आधारित प्रदर्शनी का किया अनावरण
रायगढ़ – भारत के आजाद होने पर जहाँ एक और जश्न था तो वही विभाजन को लेकर दर्द भी था।आपस में भाईयों का विभाजन जिसमें कुछ भारत में आए तो कुछ पाकिस्तान पहुंच गए।उक्त बातें विधायक प्रकाश नायक द्वारा जिंदल चौक स्थित इंडियन ऑयल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में आयोजित स्मृति दिवस प्रदर्शनी के अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने बताया कि प्रदेश के हमारे मुख्यमंत्री द्वारा हर घर तिरंगे के नारे को लेकर अभियान

चलाया जा रहा है। वही विधायक प्रकाश नायक द्वारा मंच के माध्यम से सबको 15 अगस्त की शुभकामनाए प्रदान करते हुए हर घर तिरंगा फहराने की अपील की गई है।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। जिसके पश्चात मुख्य अतिथि के हाथो

प्रदर्शनी का अनावरण किया गया।वही अतिथियों का स्वागत आयोजको द्वारा साल श्रीफल व पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से महापौर जानकी काटजू ,पूनम सोलंकी,सुभाष पांडे,निखिल टंडन,राजेश शर्मा ,मनीष देवांगन,अशोक अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित
रहें

