
रायगढ़ वासियों को रामनवमी की बधाई देते हुए सुनील लेंध्रा ने शोभा यात्रा में उमड़े जनसैलाब को अदभुत एवम अविस्मरणीय बताया उन्होंने कहा यह शोभायात्रा सर्व हिंदू समाज की अभुत पूर्व एकता का परिचायक है। सर्व समाज को एक मंच में लाने शोभायात्रा की भूमिका नीव के पत्थर के समान है।आयोजन

समिति से जुड़े सभी पदाधिकारियों की भूमिका को साहसिक एवम वंदनीय बताते हुए सुनील ने कहा दल गत राजनीति से परे इस आयोजन ने प्रदेश स्तर पर मिथक स्थापित किया है। हम

सबके अराध्य प्रभु राम का जीवन दर्शन भी सबका साथ सबका विकास ही है। हम सभी को इसी मूलमंत्र को आत्मसात करते

हुए अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो तक जीवन की मूलभूत सुविधाएं पहुंचाकर राम राज्य की कल्पना को साकार भी करना है।


