
रायगढ़:- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियो को समाज का स्वाभिमान एवम गर्व बताते हुए वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने सोशल मंच से जारी संदेश मे कहा उज्जवल भविष्य के लिए लड़कियों को आज सशक्त बनाना आवश्यक है।इस राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सभी बेटियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम और प्रगतिशील भविष्य की कामना भी की है। बेटियों के अधिकारों की रक्षा एवं उन्हें समान अवसर प्रदान करने हेतु संकल्पित होकर समृद्ध और सशक्त समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात भी उन्होंने कही।राष्ट्रीय बालिका दिवस बालिकाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का स्मरण कराता हैं। वित्त मंत्री ओपी ने कहा लड़कियों के लिए एक स्वस्थ सुरक्षित वातावरण का निर्माण करना हमारी प्राथमिकताओ में शामिल है ।

