
रायगढ़:- छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला रायगढ़ हमेशा से राष्ट्रीय हित, शिक्षा हित, छात्र हित, शिक्षा हित,शिक्षक हित सामाजिक हित व राष्ट्रीय विचार धारा को लेकर अग्रणी रहते हुए कार्य करता रहा है, फिर चाहे शिक्षकों अथवा कर्मचारियों के सर्वहित की बात हो,वेतनमान की बात हो, अथवा शिक्षकों कर्मचारियों की अन्य कोई भी मांग अथवा समस्या।,शिक्षक संघ की स्थापना ही अपने इन्हीं सभी उद्देश्यों को लेकर शिक्षक हितों के संघर्ष लिए हुई थी। उल्लेखनीय है कि,छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला रायगढ़ ने इस वर्ष अपने वार्षिक कैलेंडर का प्रकाशन कराया व छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला रायगढ़ के वर्तमान जिला अध्यक्ष श्री आशीष रंगारी व सचिव श्री मनोज राय के नेतृत्व में

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला रायगढ़ के वार्षिक कैलेंडर की विमोचन के लिए प्रदेश के मुखिया माननीय श्री विष्णु देव साय जी से राजधानी रायपुर के पहुना अतिथि गृह में भेंट कर माननीय मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला रायगढ़ के वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन कराया। विदित हो कि,विमोचन के दौरान भेंट वार्ता में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला रायगढ़ ने प्रदेश भर के कर्मचारियों व शिक्षकों के हितों को लेकर लंबित चार प्रतिशत डीए व शिक्षकों व्याख्याताओं व

प्राचार्य की लंबित पदोन्नति के संबंध में भी चर्चा की। माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ रायगढ़ के वार्षिक कैलेंडर के विमोचन के दौरान छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला रायगढ़ के अध्यक्ष श्री आशीष रंगारी, सचिव श्री मनोज राय, कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम सिंह पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र चौरसिया, उपाध्यक्ष श्री चतुर्भुज पटेल, कार्यालय सचिव श्री अमित दुबे, उपाध्यक्ष श्री भुवन पटेल, संगठन मंत्री श्री राज किशोर स्वर्णकार, विकासखंड अध्यक्ष रायगढ़ श्री सरोज भोय, विकासखंड पुसौर से कृष्ण कुमार बारिक की उपस्थिति रही





