
झारसुगुड़ा। एप्सिलॉन कार्बन अशोका प्राइवेट लिमिटेड ने अपने सी एस आर गतिविधि के अन्तर्गत कौशल विकास योजना का प्रारंभ सोनारीमुण्डा स्थित डी आई ई टी में किया है।
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्यअतिथि ब्लॉक चेयरमैन झारसुगूडा ,श्रीमति चित्राणी पटेल तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती संगीता मैहर ज़िला कौशलविकास एवम् रोज़गार अधिकारी के करकमलों से हुआ इस अवसर पर विशेष रूप से एप्सिलॉन कार्बन के लोकेशन हेड राकेश मोहन तथा ग्राम श्रीपुरा की सरपंच जसोवन्ती पांडे तथा ज़िला परिषद सदस्य दिगंबर भोई उपास्थित रहे।

अपने प्रारंभिक उद्बोधन में ओड़िसा लोकेशन हेड राकेश मोहन ने बताया कि एप्सिलॉन कार्बन अपने परियोजना क्षेत्र के ग्रामों में बेहतर सी एस आर गति विधि संचालित करने के लिए कृत संकल्पित है।हम टीम लीज संस्था के साथ मिल कर डी आई ई टी प्रशिक्षण संस्था के भवन में प्रारंभिक तौर पर इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल फ़िटर एवम् वायरमेन का प्रशिक्षण 90 प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान कर रहे हैं। भविष्य में यह योजना आगे भी जारी रहेगी।

इस अवसर पर श्रीमति संगीता मेहर ने बताया की सरकार की भी विभिन्न कौशल विकास योजनाएँ संचालित हैं, जिसका लाभ विद्यार्थी उठा सकते हैं। बढ़ईमुंडा में इस हेतु हमारे विभाग के तत्वावधान में एक प्रशिक्षण संस्थान संचालित किया गया है।
जनप्रतिनिधि श्री भोई ने ग्राम विकास में एप्सिलॉन की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा की परियोजना के प्रारंभ में ही

एप्सिलॉन कंपनी ने सी एस आर पर ध्यान देकर ग्रामविकास की ओर पहला कदम बढ़ाया है हम इसका स्वागत करते हैं।कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने भी अपने बहुमूल्य विचार रखे।कार्यक्रम में शताधिक छात्र छात्राओं सहित एप्सिलॉन कार्बन अशोका प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम के समापन पर आभार व्यक्त हेड सी एस आर राजेश मौर्य ने किया एवं मंच संचालन दयानन्द अवस्थी ने किया।

