
रायगढ़… अतरमुड़ा के प्राची विहार क्षेत्र में तकरीबन 1700 स्क्वायर फीट शासकीय कोटवारी भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बना रहे डॉक्टर नित्यम सागर पटेल को उसके द्वारा किए जा रहे अवैधानिक कृत्य को लेकर तहसीलदार लोमश मिरी ने नोटिस जारी किया है।नोटिस के मुताबिक डॉक्टर साहब को 29 दिसंबर तक जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।अन्यथा

दस हजार रुपए जुर्माना के साथ उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण से प्रशासन बेदखली की कार्यवाही करेगा।लेकिन नोटिस की परवाह न करते हुए डॉक्टर नित्यम सागर पटेल कानून और प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए अभी भी वहां अवैध निर्माण कर रहे हैं। बता दें की केलोभूमि की टीम जब वहां पहुंची तो वहां

निर्माण कार्य चल रहा था।अवैध तरीके से बनाए गए इस मकान के भीतर भी फिनिशिंग का कार्य बेखौफ जारी है।हालाकि इस मामले को लेकर जब तहसीलदार से बात की गई तो उन्होंने कहा की नोटिस के बाद भी अगर वहां निर्माण चल रहा है तो इसे पूरी गंभीरता से लिया जाएगा और शीघ्र ही कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।





