
रायगढ़-भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक, महामंत्री प्रवीण द्विवेदी व सूरज शर्मा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है की जिंदल के ठेका कर्मचारियों के ऊपर हुई बर्बरता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी,हम स्वतंत्र देश के निवासी है और यहां अपने हक के लिए लड़ने की स्वतंत्रता सभी को है,शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने का प्रयास जिंदल प्रबंधन ने जो किया है वो सर्वथा निंदनीय है।सोशल मीडिया में इस घटना की वीडियो वायरल होते ही आमजनों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी देखी गई,जिसने भी इस विडियो को देखा वो जिंदल के सिक्यूरटी गार्डों के गुंडागर्दी को देख सहम उठा है,हमारा शहर शांतिपूर्ण जीवन शैली के लिए जाना जाता रहा है,यहां के वातावरण को प्रदूषित करने का हक किसी का भी नही हो सकता।जिंदल प्रबंधन की शुरू से यही रणनीति रही है की वो अपने खिलाफ उठने वाले हर आवाज को चुप करा दे परंतु उद्योग के दलाल अब समझ जाए की प्रदेश में जनता के लिए जनता द्वारा चुनी हुई भाजपा सरकार है जो कभी भी ओद्योगिक बर्बरता को बर्दाश्त नही करेगी।यह सरकार जनता को जनार्दन मानकर सेवा करने के लिए आई है।आगे श्री पटनायक जी ने बताया की बहुत जल्द इस विषय की शिकायत प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय जी से की जाएगी।

