Uncategorized

15 से 18 वर्ष के किशोरों को टीकाकरण की शुरूआत, कलेक्टर श्री भीम सिंह पहुंचे टीकाकरण केन्द्र, बढ़ाया बच्चों का हौसला पहले दिन 5799 बच्चों ने लगवाए टीके


रायगढ़, / 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोविड टीकाकरण की शुरूआत हुई। पहले दिन जिले के 71 केन्द्रों में टीके लगाये गये। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीकाकरण का जायजा लिया और बच्चों को मोटिवेट किया। कलेक्टर श्री सिंह निरीक्षण में जिला पंचायत कार्यालय के सामने स्थित जतन परिसर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने टीका लगवाने पहुंचे बच्चों से बात की और उन्हें उनकी जागरूकता के लिए शाबासी दी कि वे कोविड से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के पहले दिन ही टीका लगवाने पहुंचे है। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने पहचान में जितने भी 15 से 18 वर्ष के बच्चे है उन्हें भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। ताकि जल्द से जल्द जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण पूरा किया जा सके। इस दौरान सेंटर में कुछ पालक भी पहले दिन अपने बच्चों का टीकाकरण करवाने पहुंचे थे। कलेक्टर श्री सिंह ने उनसे भी चर्चा कर टीकाकरण में उनकी सहभागिता की सराहना की। इस दौरान उन्होंने सेंटर में टीकाकरण के लिए सभी व्यवस्थाएं रखने के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि वैक्सीनेशन के दौरान अगर किसी प्रकार की कोई मेडिकल इमरजेंसी हो तो उसके लिए भी अपनी पूरी तैयारी रखें।
5799 टीके लगें आज जिले में
जिले में शाम 5 बजे तक आज 15 से 18 वर्ष के कुल 5799 किशोरों को कोविड टीका लगाया गया। जिसमें विकासखण्ड बरमकेला में 1864, पुसौर में 521, घरघोड़ा में 437, रायगढ़ अर्बन में 376, सारंगढ़ में 442, खरसिया में  527, लैलंूगा में 284, लोईंग में 535, धरमजयगढ़ में 608 एवं तमनार में 205 किशोरों को टीका लगाया गया।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING