
रायगढ़, 16 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन पर जिलेभर में त्योहारी सीजन को देखते हुए अवैध शराब तस्करी पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को कोतरारोड़ और पूंजीपथरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर कोतरारोड़ पुलिस ने मोटरसाइकिल से शराब परिवहन कर रहे दो आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 20 लीटर हाथभट्टी से बनी महुआ शराब और हीरो एच डीलक्स बाइक (क्रमांक CG-13-AC-0948) जब्त की है।
थाना प्रभारी कोतरारोड़ को सूचना मिली थी कि दो युवक ग्राम जोरापाली की ओर से जूटमिल रायगढ़ की तरफ अवैध शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना पर प्र.आर. बाबूलाल पटेल, आरक्षक चंद्रेश पांडेय और घनश्याम सिदार ने तत्परता दिखाते हुए रेड कार्रवाई कर दोनों आरोपियों — अखिलेश राज (28 वर्ष) निवासी शक्तिनगर थाना गेवरा जिला कोरबा, हाल निवास जयसिंह सिदार का घर ग्राम जोरापाली थाना कोतरारोड़ और शनि चौहान (22 वर्ष) निवासी ग्राम जोरापाली — को पकड़ा। दोनों से 20 लीटर अवैध महुआ शराब (कीमत लगभग ₹2,000) बरामद की गई। आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

वहीं आज पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम बिलासखार क्षेत्र में दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए कुल 27 लीटर महुआ शराब जप्त की। पहली कार्रवाई में आरोपी लक्ष्मी प्रसाद कंवर (28 वर्ष) निवासी बिलासखार से 13 लीटर, तथा दूसरी कार्रवाई में हरिचंद्र राठिया (32 वर्ष) निवासी बिलासखार से 14 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। दोनों आरोपियों के विरुद्ध भी धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया है।

