Uncategorized

कांग्रेस का घोषणा पत्र है भ्रष्टाचार की गारंटी :- ओपी चौधरी….भाजपा करेगी धान का एक मुश्त भुगतान लेकिन कांग्रेस करेगी किश्तों में भुगतान ओपी ने कहा किसान तय करे लबरा कौन ….जुटमिल चक्रधर नगर दक्षिण,एवम लोईग मंडल में ओपी का सघन जन संपर्क

रायगढ़ :-जनसंपर्क दौरे कार्यक्रम के अन्तर्गत भाजपा विधायक प्रत्याशी ओपी चौधरी ने शहर के
विभिन्न वार्डों में गए जगह जगह एक लोगों ने ओपी काअभूतपूर्व स्वागत करते हुए ऐति ओती चारो कोति ओपी ओपी,हमारा विधायक कैसा हो, ओपी भैया के नारे लगाए। ओपी ने कहा कांग्रेस का घोषणा पत्र है भ्रष्टाचार की गारंटी है।शहर के बेटे भाई के रूप में आप लोगो की समस्याओं को जानकर दूर करने आया हूं।
ओपी ने कहा राजनीति का क्षेत्र जनता की सेवा का क्षेत्र है लेकिन कुछ लोगो के इसे भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। जनता को विश्वास दिलाया राजनीति में चल रही वर्षो से चल रही परंपराएं बदलेगी। जनता की सेवा का अपना उद्देश्य बताते हुए ओपी ने कहा छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार ने भष्टाचार घोटाले के नए कीर्तिमान स्थापित किए है।


आम जनता हलाकान है। मतदान के लिए बचे कम समय में उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे कमल निशान को अपना समर्थन और आशीर्वाद अवश्य देकर मोदी के सपनो का छत्तीसगढ़ बनाने में मदद करे। मोदी अमित शाह की गारंटी भूपेश बघेल के भरोसे पर भारी है।भाजपा की सरकार बनते ही सर्वहारा वर्ग की लाभ मिलेगा। भाजपा की कथनी करनी को एक बताते हुए ओपी ने कहा भाजपा ने राम मंदिर एवम धारा 370 हटाने का वर्षो का संकल्प पूरा किया लेकिन कांग्रेस की सरकार सत्ता हासिल करने के पहले शराब बंदी के लिए उठाई गई गंगा जल की कसम को भूल गई। जूटमिल चक्रधर नगर दक्षिण मंडल में जन संपर्क का आयोजन मंडल प्रमुख शशिकांत शर्मा के सानिध्य में शहर के हेमू कॉलोनी चौक से देश के अमर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा में माल्यार्पण व पूजा अर्चना के जरिए शुरू हुआ ।उपस्थित लोगों से आशीर्वाद लेकर ओपी ने मुकुट नगर सिंधी कॉलोनी, कमला नगर, बेलादुला मेन रोड, पहाड़ पारा मेन रोड, मालीपारा,मोदीनगर, बोर चौक, शारदा चौक, बैंक कॉलोनी , संजय नगर, हाउसिंग बोर्ड,सेठीनगर सिंधी कॉलोनी, कसेर पारा, चक्रधर नगर चौक में आम जनता से मुलाकात की । जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता

कौशलेष मिश्रा, महेश शुक्ला, विवेक रंजन सिन्हा, आशीष ताम्रकार,अरविन्द चौबे, मित्रमणि त्रिपाठी, नंदलाल मोटवानी, पंकज कंकरवाल, आदित्य शर्मा, भरत वलेचा, विष्णु मेहानी, राकेश वलेचा, प्रकाश आहूजा, असलम हुसैन अशोक भाटिया, राजू हिंदूजा, श्रवण श्रीवानी, राजा पुरुषवानी, मुकेश नारवानी शशि शर्मा,निकुंज शर्मा, शैलेष माली, दिलीप प्रधान, कमल हिंदूजा, महेंद्र उपाध्याय, सागर बक्षी रवि मिरी, विजय मिरी, संजीव कुमार साव, विनोद यादव, श्रीमती शीला तिवारी, बीना चौहथा,त्रिवेणी डहरे, सुशीला चौहान, भावना सुमन, सीता सिंह राजपूत, गुड़िया पटेल,सीता चचेरा की उपस्थिति रही। मुकुट नगर में कल्पेश पटेल ने ओपी चौधरी का भव्य आत्मीय स्वागत किया। वहीं बेलादुला में भाजपा के नेता आलोक सिंह ने ओपी चौधरी का भव्य आत्मीय स्वागत किया।इसी तरह बेलादुला में सीताराम विश्वकर्मा, राजू मिश्रा, सोमेश साहू, गुरुमुख जगवानी, सुशीला चौहान गुडिया, सीता चचेरा की उपस्थिति रही। वहीं

मालीपारा में पार्षद सुनीता शुक्ला ने श्री चौधरी का भव्य आत्मीय स्वागत किया व इस अवसर पूर्व सरपंच नलिनी दासे, गौतम पटेल, पूर्व सरपंच लालचंद यादव, गौरव उपाध्याय शैलेष शर्मा पवित्र साहू, दिलांबर साहू देवांगन समाज के अध्यक्ष शिव देवांगन सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही व सैकड़ों युवाओं ने भाजपा प्रवेश किया। इसी तरह गुरुघासीदास चौक बोईरदादर में त्रिवेणी डहरे के सानिध्य में बाबा गुरुघासीदास स्तंभ जाकर ओपी चौधरी ने पूछा अर्चना की व नारियल फोड़े व मोदी नगर में तरसेन सिंह संजय सिंह बबलू सिंह सुभाष सिंह अमरनाथ सिंह सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही । इसके बाद ओपी ने लोइंग मंडल के विश्वनाथपाली,भोजपल्ली,लोइंग,महापल्ली, सियार पाली,कारी छापर,के जन संपर्क किया।

मोदी के भरोसे पर ओपी की मुहर

भाजपा के प्रचार में इस बात का उल्लेख है कि मोदी है तो मुमकिन है और ओपी है तो उम्मीद है। इस बात को लेकर जन चर्चा है कि ओपी का विजन मोदी के विजन की तरह है। रायगढ़ में चमकीली जीत हासिल कर ओपी इस प्रदेश की शिक्षा के हब के रूप में विकसित करना चाहते है। जाति धर्म क्षेत्र बंटवारे की राजनीति से परे ओपी राजनीति में सुचिता के पक्षधर है ताकि भ्रष्ट व्यवस्था से प्रदेश वासियों को मुक्ति दिलाई जा सके

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING