
रायगढ़। विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय चैनल मे चुनावी डिबेट लगातार चल रही है। जिसमें जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामचन्द्र शर्मा भी शामिल किए जा रहे है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम चरण के 20 सीटों में चुनाव 7 नवंबर को संपन्न होने जा रहा है। जिसमें बागी प्रत्याशी एवं अन्य छोटे दल जैसे जोगी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, हमर राज पार्टी, भाकपा, आदि का क्या प्रभाव होगा चुनावी संघर्ष में इस विषय को लेकर न्यूज 24 के डिजिटल प्लेटफार्म पर चर्चा की गई। जिसमें रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रामचन्द्र शर्मा को विश्लेषण करने के लिए शामिल किया गया। इसमें न्यूज 24 के बस्तर संवाददाता आशुतोष भी शामिल रहे। 30 मिनट के इस प्रोग्राम में विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। जिसे लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक एवं उत्साहजनक रही। कार्यक्रम में एंकर की शानदार भूमिका दीपिका नेगी ने की। इस कार्यक्रम को न्यूज 24 के फेसबुक पेज एवं यू-ट्यूब डिजिटल चैनल पर सुना जा सकता है।

