
जशपुर…जशपुर जिले के पत्थलगांव से लगे ग्राम गोढ़ी में स्थित एक मिक्चर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है।कुछ ही पल में आग ने भीषण रूप ले लिया है।आग बिल्डिंग के तीसरी मंजिल में स्थित मिक्चर फैक्ट्री में लगी है।स्थानीय लोगों और फायर

ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने का प्रयत्न किया जा रहा है।आग किन कारणों से लगी है।अभी इस बात का पता नही चल सका है।खबर लिखे जाने तक जशपुर और लैलूंगा से आए फायर ब्रिगेड से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।





