
रायगढ़…पार्क एवेन्यू कालोनी के बंगला नंबर 45 में बीते 4 अक्तूबर को ठगी के एक मुआमले में आरोपी सुशील अग्रवाल को जब कोतवाली पुलिस अरेस्ट करने पहुंची तो आरोपी सुशील ने कोतवाली के प्रधान आरक्षक नंदू सारथी पर पिस्टल तान दिया।जिसके बाद नंदू सारथी ने घटना की विस्तृत जानकारी एसपी को दी,एसपी ने मौके की नजाकत को भांपते हुए,पुलिस टीम को वापस बुला लिया।लेकिन 6अक्तूबर को नंदू सारथी ने सुशील अग्रवाल के खिलाफ़,कोतरा रोड थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है।पुलिस ने आईपीसी की धारा 386,153,25,27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी पर मुकदमा कायम कर लिया है।
बता दें की कोतरा रोड थाना में अपराध दर्ज किए जाने के बाद कोतरा रोड पुलिस भी सुशील अग्रवाल के पार्क एवेन्यू स्थित निवास पर उसकी गिरफ्तारी के लिए गई थी।लेकिन सुशील अग्रवाल फरार हो चुका था।उल्लेखनीय है की पहली मर्तबा ऐसा हुआ है की किसी आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गई हो और आरोपी ने ख़ुद ही पुलिस पर पिस्टल तान दिया हो।बहरहाल हथियार के दम पर पुलिस को आमने सामने ललकारने वाले के विरुद्ध पुलिस ने एक और अपराध तो दर्ज कर लिया है।लेकिन अब देखना ये होगा की बीते 7 माह से जिसे पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई उसे अरेस्ट करने में पुलिस को और कितना बखत लगेगा।क्योंकि बात अब पुलिस के आन बान और शान की भी है।





