Uncategorized

विधायक प्रकाश नायक का पद यात्रा के साथ धुआधार जनसंपर्क जारी, पुसौर क्षेत्र के ग्राम छपोरा बस्ती, छपोरा डीपापारा, आरमुड़ा, बोड़ाझरिया, कांदागढ़ डीपापारा, कांदागढ़ बस्ती, झिलगीटार पहुंच कांग्रेस के पक्ष में मांगा समर्थन….

रायगढ़- विधायक प्रकाश नायक द्वारा लगातार पदयात्रा के माध्यम लोगो से भेट मुलाकात कर कांग्रेस के जीत की नीव को मजबूत किया जा रहा है।पूर्व में जहा उनके द्वारा बरमकेला,पूर्वांचल एवम सरिया क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में पदयात्रा के द्वारा आमजन तक प्रदेश कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं एवम विकास कार्यों की जानकारी प्रदान करते हुए कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया गया।वही पदयात्रा के अपने अगले चरण में उन्होंने पुसौर क्षेत्र के ग्राम छपोरा बस्ती, छपोरा डीपापारा, आरमुड़ा, बोड़ाझरिया, कांदागढ़ डीपापारा, कांदागढ़ बस्ती, झिलगीटार पहुंच लोगो का हाल जाना।साथ ही रायगढ़ विधानसभा में अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी प्रदान करते हुए लोगो से प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार बनाने अपील की गई।जिसका खासा असर देखने को मिल रहा है।ग्रामीणजन जहा विधायक प्रकाश नायक के विकास कार्यों से खासे प्रभावित नजर आए।वही दूसरी और विधायक की मिलनसारिता एवम सक्रियता की भी लोग जमकर सराहना करते दिखे।जो उनके विरोधियों की सरदर्दी बढ़ा रहा है।

फूल छाप रमन सरकार ने 15 वर्षो तक किया किसानों से छलावा- विधायक प्रकाश नायक
गौरतलब हो कि आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रकाश नायक द्वारा भेटमुलाकात कर लोगो को बताया गया कि केंद्र के फूल छाप मोदी सरकार द्वारा महंगाई हटाओ का नारा लेकर केंद्र में सरकार बनाया गया था।परंतु जब से भाजपा ने केंद्र में सत्ता हासिल की है।महंगाई भी अपने चरम पर है।जिसकी वजह से आम इंसान का जीना बेहाल हो चुका है।पूर्व की केंद्र में कांग्रेस सरकार के दौरान जो पेट्रोल 60 रुपए में लोगो को उपलब्ध हो रही थी।उसकी कीमत आज 100 रुपए के पार पहुंच चुकी है।साथ ही डीजल के बढ़ते दाम से खेती किसानी का कार्य भी दूभर हो चला है।वही दूसरी और प्रदेश की कांग्रेस भूपेश बघेल सरकार द्वारा अपनी योजनाओं के माध्यम से गांव,गरीब,युवा,किसान,सियान,महिलाओ के हितों को ध्यान में रखते हुए लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा चुनाव के पूर्व जहा किसानों से किए गए धान की कीमत बढ़ाए जाने के अपने वायदे को सरकार बनते ही निभाया।तो वही दूसरी और पूर्व की फूल छाप रमन सिंह सरकार ने 15 वर्षो तक किसानों के साथ महज धान की कीमत बढ़ाने का छलावा किया गया। तीन वर्षो तक अपने वायदे के मुताबिक 25 सौ रुपए कीमत प्रदान किए जाने के उपरांत जहा चौथे वर्ष से किसानों को 26 सौ 40 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत प्रदान की जा रही है।यही नहीं अगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर जहा प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी।वही धान के कीमत का भुगतान 28 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से किए जाने की बात भी बताई गई।वही उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा न केवल किसानों बल्कि भूमिहीन भाईयो का भी ख्याल रखा है।जिन्हे सालाना 7 हजार रुपए दिए जाने की सुविधा प्रदान की गई।बुजुर्गो का ध्यान रखते हुए पेंशन राशि बढ़ाई गई।युवाओं को प्रोत्साहन देने बेरोजगारी भत्ता योजना प्रारंभ की गई।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से रोहित पटेल,हेमलाल साव,अरुण शर्मा,अजीत पातरे,साहेब सिंह,राम सिंह सिदार,धनेश्वर प्रधान,चंद्र कुमार प्रधान,उमेश थवाईत,उमेश प्रधान,शत्रुघ्न प्रधान,प्रवीण सिदार,धीरज प्रधान,भीमसेन निषाद,अनिल प्रधान,दुशासन प्रसाद सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING