
रायगढ़ / एन एस यु आई के कार्यकर्ताओ ने छात्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन को ज्ञापन देते हुए कहा कि हर बार प्राइवेट परीक्षा हेतु यूनिवर्सिटी प्राइवेट कॉलेजो को भी सेंटर बनाती है जिससे हजारो छात्र छात्राएं जो रेगुलर ऐडमिशन नही प्राप्त कर पाते वो भी अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते है लेकिन इस बार ऐसा नही किया गया जिससे हजारो छात्रों का भविष्य अंधकार मय हो जाएगा,इसी फैशले के खिलाफ कार्यकर्ताओ का टोला यूनिवर्सिटी पहुंचा जहाँ नारेबाजी करते हुए विरोध किया,यूनिवर्सिटी प्रशासन बिना देरी किये हरकत में आई और छात्र नेताओं के समस्या को सुनी और ज्ञापन को लेते हुए समस्त मांगो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया,तब जाकर कार्यकर्ता शांत हुए।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरिफ हुसैन,शाकिब अनवर,कौशल मैत्री,
कारण वैष्णव,राजुल खान,आदिल खान,उबेद,हसन,
विक्की
भूपेंद्र महंत
हेमंत चौहान
बलराम गोंड
स्वेता साव
आशुतोष आदित्य
एकता साव
जितेंद्र पटेल
जितेंद्र साहू
विवेक यादव
इशिका
तापस्यानशू
शुभम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

